आजकल जब भी कोई जूतों की लॉन्ड्री ओपन करता है तो, उसे उस लॉन्ड्री के आधुनिक नियमों का पालन करना आवश्यक है। यह आधुनिक नियम जूतों को उसके नुकसान से बचाते हैं, ताकि ग्राहकों को किसी भी प्रकार के नुकसान का सामना ना करना पड़े। किसी वजह से ऐसे कुछ नियम बनाए गए हैं| जिन्हें फॉलो करके हम जूतों की लॉन्ड्री को सही दिशा में कार्यरत कर सकते हैं। जूतों की लॉन्ड्री के लिए कुछ नए नियम शामिल किए गए हैं। जैसे कि-

1. जूतों को लेस के बिना धोना |

2. जूतों को धोने के लिए तरल डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना |

3. जूतों में फंसी गंदगी को निकालने के लिए टूथब्रश या फिर ऐसे ही मुलायम ब्रश का इस्तेमाल करना |

4. किसी पुराने क्लीनर क्रीम का इस्तेमाल करना |

5. अंत में सुखाने और साफ करने के लिए पुराने तौलिये का इस्तेमाल करना।

  • जूतों को लेस के बिना धोना जब भी जूतों को धोया जाता है, और उन्हें लॉन्ड्री में दिया जाता है, तो लॉन्ड्री में एक बात का खास ख्याल रखा जाता है कि जूतों को धोते समय उनके लेस उनसे अलग कर दिए जाते हैं ताकि उनके लेस किसी भी कारण से वॉशिंग मशीन में ना फंसे और वह जूतों के नुकसान का कारण ना बने। जूतों के लेस को हम अलग से भी धो सकते हैं।
  • तरल डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना यदि हम जूतों को धोते समय डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करते हैं, तो वह घूमने में बहुत समय लगता है। कई बार पूर्ण रूप से घुल भी नहीं पाता जो कि जूतों के कोनों में अटक जाता है, तथा निकलने में बहुत समय लगाता है, इसलिए जब हम जूते पहनते हैं तब हमें जलन की अनुभूति होती है। इसी जलन की अनुभूति से छुटकारा पाने के लिए तरल डिटर्जेंट का इस्तेमाल किया जाता है। जो तुरंत ही पानी में घुल जाता है और जूतों में अटकता भी नहीं है।
  • मुलायम ब्रश का इस्तेमाल करना यदि आप अपने जूतों में कुछ ऐसी गंदगी देखते हैं, जिन्हें वॉशिंग मशीन से नहीं निकाला जा सकता तो, आपको उन्हें अपने हाथों से बाहर निकाल देना चाहिए, या फिर उन्हें निकालते समय मुलायम बस का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे आपके जूतों में किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो।
  • 4 क्लीनर क्रीम का इस्तेमाल करना यदि आपके जूतों पर कुछ ऐसे धब्बे पड़ चुके हैं, जो कई बार धोने पर भी नहीं साफ हो रहे हैं, तो आपको अपने जूतों पर क्लीनर क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे वह अपने पुरानी रंगत में वापस आ जाता है,
  • पुराने तौलिए से सफाई यदि आप अपने जूतों को जल्द ही साफ करना चाहते हैं या सुखाना चाहते हैं तो आपको अपने जूतों को साफ करने के लिए तौलियों का उपयोग में लेना सबसे अच्छा चुनाव हो सकता है, जो काफी पुराने हो चुके हो। इसका एक कारण यह है कि पुराने तौलिये रंग नहीं छोड़ते है और इसके कारण आपके जूतों पर बेमतलब का रंग नहीं लगता है।
The Modern Rules of Shoe Laundry
The Modern Rules of Shoe Laundry

यह कुछ आधुनिक नियम है जो जूतों के लॉन्ड्री में अपनाए जाते हैं और अधिकतर लोग इस आधुनिक नियमों का पालन बखूबी करते हैं। और जो लोग लांड्री के आधुनिक नियमों का पालन नहीं करते है उनके ग्राहक उनसे संतुष्ट नहीं हो पाते है और देखते ही देखते घाटे में चली जाती है क्योंकि, कोई भी ग्राहक अपने जूतों को यदि साफ़ करने के लिए लांड्री में देता है तो वह व्यक्ति अपने जूतों का नुकसान होते हुए नहीं देख सकता है।

 Booking Request