Shoe Laundry में हर किसी को अपने Shoes को धोने काफी पसंद होता है क्योकि इससे आपका समय बचता है और आपको shoes भी काफी अच्छे से धूल जाते है। लेकिन Shoe Laundry में भी आपको अपने shoes को धोने के लिए कुछ बातो का बेहद खास ध्यान देना होता है। ताकि आपके shoes अच्छी तरह से धूल जाये। लेकिन कई बार ऐसा होता है | कि, लोग Shoe Laundry में अक्सर वह गलतियां कर देते है जो उन्हें नहीं करने चाहिए और इन गलतियों की वजह से लोगो के जूते सही तरह से नहीं धूल पाते है। तो चलिए जानते है उन गलतियों को जिन्हे आप अक्सर कर देते है और आपको उन गलतियों से दूर रहना चाहिए।
Don’t use machines for expensive shoes
अगर आप अपने जूतों को machine में धोना पसंद करते है। तो यह एक अच्छा उपाए है लेकिन अगर आप अपने मेहेंगे जूतों को मशीन में धोने के बारे सोच रहे है तो यह आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है। क्योंकी आप जूते मशीन की धुलाई से थोड़े rough हो जाते है। जिससे आपके आम जूतों पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ता लेकिन अगर
आप अपने मेहेंगे जूतों को मशीन में डालते है तो वह rough जायेंगे, और उनकी चमक भी फीकी पद जाएगी। इसीलिए आपको अपने मेहेंगे जूतों को मशीन में नहीं डालना चाहिए।

Don’t forget to leave shoelaces in sneakers
जब भी आप अपने जूतों को धोते है तो आपको अपने जूतों के laces को sneakers में से निकल देना चाहिए। क्योंकी अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपके जूते पूरी तरह से ख़राब हो सकते है। और आपके द्वारा की गयी यह गलती आपको काफी मेहेंगी पड़ सकती है। इसीलिए ध्यान रखे की अपने जूतों की laces को हमेशा निकल कर ही उसे धोने के लिए इस्तेमाल करे।
Avoid harsh chemicals to clean your shoes
आप कोशिश करे भी आप अपने जूतों को धोने के लिए harsh chemicals का इस्तेमाल न करे खास कर मेहेंगे और अच्छे quality के जूतों पर। क्योकि harsh chemical आपको जूतों के चमड़े को जला कर उससे ख़राब कर देता है। इसी लिए आप कोशिश करे की आप अपने जूतों को धोने के लिए harsh chemical का इस्तेमाल न करे।
Never use muddy shoes into the machines
जब भी आप अपने shoes को धोने के लिए machine में डालते है तो आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना होगा की वह जूते ज्यादा मैले न हो। आपको अपने जूतों को पहले पानी से अच्छी तरह साफ़ करना चाहिए और उसके बाद उससे धोने के लिए machine में डालना चाहिए। ऐसा करने से आपके जूते काफी अच्छे से धूल जायेंगे और आपको ज्यादा तकलीफ भी नहीं होगी।
Don’t wash your shoes at rough setting
आप अपने जूतों को गलत तरीके से न धोये क्योकि ऐसा करने से आपके जूतों की shine ख़राब हो सकती है और खास इस बात का ध्यान रखे की आपके जूते सही तरह से धूल रहे है या नहीं। आपको अपने जूतों को ध्यान देना चाहिए की, वह अच्छी तरह से धूल रहे है या नहीं। अगर आप अपने जूतों की अच्छी देख भल करेंगे तो वह लम्बे समय तक आपका ध्यान रखेंगे।