जब भी कोई व्यक्ति शू लांड्री का बिजनेस करता है तो वह व्यक्ति यह हर प्रकार से जांचने की कोशिश करता है कि जूतों के धोने से लेकर के उन्हें चमकाने तक किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रह जाए और इसी कारण वह हर प्रकार के टूल इस्तेमाल करता है जो जूतों को धोने साफ करने चमकाने में पूरे तरीके से सहायता करता है।
और इसीलिए आज हम ऐसे 10 Useful tools के बारे में जानेंगे जो Shoe Laundry के बिजनेस में इस्तेमाल होते हैं, तथा किसी भी प्रकार के जूते को धोने से करके उसे चमकाने तक सहायता करते हैं। सबसे पहले हमें का नाम जानते हैं| इनके नाम क्रमशः वाशिंग मशीन, ड्राइंग मशीन, शू शाइन किट और पॉलिश, वैक्स, ब्रुशेस, लेदर प्रोटेक्टर, शाइनिंग क्लोथ, एप्लीकेटर ब्रश, शू हॉर्न इत्यादि।
वाशिंग मशीन
जूतों को धोने के लिए और उनकी सभी प्रकार की गंदगी को बाहर निकालने के लिए वाशिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता है।
ड्राइंग मशीन
जूतों को सूखने में काफी अधिक समय लगता है इसीलिए उन जूतों को जल्दी सुखाने के लिए ड्राइंग मशीन इस्तेमाल करी जाती है।
पोलिश
जूतों को किसी भी प्रकार के विपरीत मौसम से बचाने के लिए तथा उन्हें धूल मिट्टी से बचाने के लिए पॉलिश का इस्तेमाल किया जाता है पॉलिश विभिन्न प्रकार की हो सकती है जो विभिन्न प्रकार के जूतों में इस्तेमाल करी जाती है।
शू शाइन किट
शू शाइन किट एक ऐसा टूल होता है जो जूतों को चमकाने के लिए और उनमें चमक बरकरार रखने के लिए इस्तेमाल करा जाता है, ताकि वह जूते अपनी गुणवत्ता के अनुसार सही रूप से लिख सके तथा उन पर किसी प्रकार का मेल या गंदगी जमा ना हो।
ब्रुशेस
एक शू लॉन्ड्री में विभिन्न प्रकार की ब्रश आपको मिल सकती है वह ब्रश जूतों की गंदगी दूर करने उनसे सख्त ऑब्जेक्ट निकालने के लिए और चुगने वाली की लें तथा कांटे बाहर करने के लिए ब्रश इस्तेमाल करी जाती है और उनमें ऐसी गंदगी को बाहर निकालने में ब्रश इस्तेमाल होती है | जो, वाशिंग मशीन से बाहर नहीं आ सकते।
बफर
बफर एक इलेक्ट्रिकल पोलूशन होता है जो जूतों को साफ करने में मदद करता है तथा एक बफर के द्वारा जूतों को उनकी गुणवत्ता बनाए रखने में मदद करी जाती है ताकि वह काफी लंबे समय बाद भी अच्छे रूप में लिख सके।

वैक्स
वैक्स एक लेदर प्रोटेक्टिंग क्रीम होती है जिसे लेदर के जूतों पर लगाया जाता है। शू वैक्स लगाने के बाद में जूतों पर किसी भी प्रकार के बाहरी वातावरण का ज्यादा असर नहीं पड़ता और वह चमकते हुए दिखाई देते हैं।
लेदर प्रोटेक्टर
जूतों का लेदर प्रोटेक्टर ऐसा कॉम्पोनेंट होता है जो खासकर चमड़े के बने हुए जूतों को सुरक्षित रखने में काम आता है।
शाइनिंग क्लॉथ
शू लॉन्ड्री के अंदर से शाइनिंग क्लॉथ एक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण कंप्लेंट होता है जो सारे जूतों को चमकाने में काम आता है यह अक्सर वैक्स लगाने के बाद इस्तेमाल किया जाता है।
एप्लीकेटर ब्रश
एप्लीकेटर ब्रश का इस्तेमाल तब किया जाता है जब जूता पूरी तरह से धुल चुका होता है | तथा फिर भी जूते के अंदर कुछ ऐसे कल बाकी रह जाते हैं, जो हमसे तक नहीं निकले होते हैं उन्हें निकालने के लिए एप्लीकेटर ब्रश का इस्तेमाल किया जाता है।
One More
शू हॉर्न
शू हॉर्न स्टील या फिर मजबूत प्लास्टिक का बना हुआ होल्डर होता है जो जूता पहनाने में सहायक होता है।
तो आज हमने जाना कि 10 शू लॉन्ड्री टूल कौन से होते हैं जो बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।